8th September Current Affairs Questionsकोयला मंत्रालय ने कहाँ स्टार रेटिंग पुरस्कार समारोह में उत्कृष्ट कोयला और लिग्नाइट खदानों को सम्मानित किया है?

*✍️ 𝟖𝐭𝐡 𝐒𝐞𝐩𝐭𝐞𝐦𝐛𝐞𝐫 𝐂𝐮𝐫𝐫𝐞𝐧𝐭 𝐀𝐟𝐟𝐚𝐢𝐫𝐬 𝐐𝐮𝐞𝐬𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬 ✍️*

 

*𝐐𝟏*. कोयला मंत्रालय ने कहाँ स्टार रेटिंग पुरस्कार समारोह में उत्कृष्ट कोयला और लिग्नाइट खदानों को सम्मानित किया है?

Which city hosted the Coal and Lignite Mines Star Rating Award Ceremony by the Ministry of Coal?

*𝗔𝗻𝘀:- मुंबई / Mumbai*

 

*𝐐𝟐*. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना की है?

Recently, Prime Minister Tshering Tobgay of which country offered prayers at Shri Ram Janmabhoomi Temple in Ayodhya?

*𝗔𝗻𝘀:- भूटान / Bhutan*

 

*𝐐𝟑*. आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का 13वां संस्करण 30 सितंबर से कब तक खेला जाएगा?

The 13th edition of ICC Women’s Cricket World Cup 2025 will be played till which date starting from 30th September?

*𝗔𝗻𝘀:- 02 नवंबर / 2nd November*

 

*𝐐𝟒*. NPCI के संशोधित नियमों के अनुसार यूपीआई से 24 घंटे में कितने लाख तक का लेनदेन किया जा सकेगा?

As per NPCI’s revised rules, what is the maximum transaction limit allowed via UPI in 24 hours?

*𝗔𝗻𝘀:- 10 लाख / 10 Lakh*

 

*𝐐𝟓*. हाल ही में किसने नई दिल्ली स्थित @MYBharatHQ मुख्यालय में एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की है?

Who recently chaired a high-level meeting at @MYBharatHQ headquarters in New Delhi?

*𝗔𝗻𝘀:- डॉ. मनसुख मांडविया / Dr. Mansukh Mandaviya*

 

*𝐐𝟔*. संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) कार्यालय ने किसको लैंगिक समानता के लिए अपना मानद दूत नियुक्त किया है?

Who has been appointed as the honorary ambassador for gender equality by UNFPA India?

*𝗔𝗻𝘀:- कृति सैनन / Kriti Sanon*

 

*𝐐𝟕*. वर्ष 2025 में भारत और किस देश के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 60 वर्ष पूरे हुए हैं?

In 2025, India and which country completed 60 years of diplomatic relations?

*𝗔𝗻𝘀:- सिंगापुर / Singapore*

 

*𝐐𝟖*. प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के शुभारंभ के प्रथम वर्ष के उपलक्ष्य में किस तारीख को ‘पीएमएवाई-यू आवास दिवस’ मनाया जाएगा?

On which date will ‘PMAY-U Housing Day’ be observed to mark the first anniversary of PMAY-Urban 2.0 launch?

*𝗔𝗻𝘀:- 17 सितंबर 2025 / 17th September 2025*

 

*𝐐𝟗*. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने किस उच्च न्यायालय में 26 नए न्यायाधीशों की नियुक्ति का प्रस्ताव दिया है?

Recently, the Supreme Court Collegium recommended the appointment of 26 new judges in which High Court?

*𝗔𝗻𝘀:- इलाहाबाद उच्च न्यायालय / Allahabad High Court*

 

*𝐐𝟏𝟎*. हाल ही में डॉ. दीपक मित्तल को किस देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है?

Dr. Deepak Mittal has recently been appointed as India’s next ambassador to which country?

*𝗔𝗻𝘀:- संयुक्त अरब अमीरात / United Arab Emirates*

 

*🫠 बस 1 𝐋𝐢𝐤𝐞 ❤️ चाहिए*

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top